STF रडार पर आया एक और गैंगस्टर , बरेली से ऐसे दबोचा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली एक और बड़ी सफलता । एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी गैंगस्टर को बरेली से दबोचा। एसटीएफ के मुताबिक पीलीभीत में मुठभेड़ के दौरान वह पूर्व में पुलिस पार्टी पर फायर कर फरार हुआ था। इस पर उत्तराखंड में गिरोह बनाकर कई चोरियों की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। साथ ही वह गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित है। आरोपी दीपक गुप्ता पुत्र होरी लाल, निवासी गौरी खेडा थाना सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी है।

यह भी पढ़ें -  यहां अंग्रेजी शराब की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों की निगरानी रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में एसटीएफ की टीमें जुटी हुई हैं। इसके क्रम में सीओ एसटीएफ सुमित पांडे की ओर से गठित कुमायूँ यूनिट ने बरेली क्षेत्रान्तर्गत छापा मारकर इस शारित ईनामी बदमाश को धर दबोचा। उसके खिलाफ सितारगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने उस पर 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को केंद्रीय कोटे से तीन महीने के लिए मिली 150 मेगावाट बिजली


दीपक गुप्ता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलो में चोरी की वारदातें की हैं। उसके खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 9 चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। यह कुख्यात अपराधी इतना शातिर था कि पीलीभीत में पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर भी फायर कर दिया था। एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि दीपक गुप्ता का एक साथी असीम रजा खान को एसटीएफ टीम ने इसी माह दिसंबर में सितारगंज से गिरफ्तार किया गया था। उस पर भी 25000 रुपये का ईनाम था। पकड़े गए दोनों इनामी शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं। आगे भी कई इनामी अपराधी एसटीएफ की रडार में हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999