एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तराखंड ने फिर तोड़ी नशा तस्करों की कमर,भारी मात्रा में की गई अफीम की बरामदगी

खबर शेयर करें -

  • ♦️ अब एएनटीएफ ने फिर किया 01 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को 2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार ।।
  • ♦️ बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रुपए आंकी गई कीमत
  • ♦️ अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर था, एएनटीएफ की रडार पर।

राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्री सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कार्यवाही में कल शाम को थाना कालागढ़ क्षेत्रांतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल से 01 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में अफीम की सप्लाई कर रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह अफीम जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहा हैं. ANTF टीम द्वारा अभियुक्त को हनुमान तिराहे के पास कालागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें -  डीएम ने मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रशांत दिक्षित व हरीश आर्य दोनों की पत्नियों को पाच पाच लाख की आर्थिक सहायता धनराशि के चेक किए वितरित

एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना कालागढ़ , जनपद पौड़ी गढ़वाल में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-

  1. मलकीत सिंह पुत्र रंगा सिंह निवासी भोगपुर थाना वढापुर तहसील नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष

बरामद माल का विवरण-

यह भी पढ़ें -  यहां 1800 स्क्वायर फीट खरीदा प्लॉट नापने में निकला 1300 स्क्वायरफीट, खुद पहुंचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, किया निरीक्षण

2 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम

ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर 04 अभियुक्तियों, 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 04 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से संपर्क हेतु
0135-2656202
9412029536

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए जनपद अंतर्गत विकासखंण्डवार/तहसीलवार/बैंकवार ऋण कैंपों के निर्धारित रोस्टर के अनुसार कैंप हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये


एएनटीएफ कुमायूँ युनिट-
1.निरीक्षक पावन स्वरूप
2.उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी

अ0उ0 नि0 जगबीर शरण
4.मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
5.आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान
आरक्षी अमरजीत सिंह
आरक्षी इसरार अहमद
आरक्षी जितेंद्र

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999