महिला व्यापारी नेता के घर देर रात असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां महिला व्यापारी नेता के घर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की घटना सामने आई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश से शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेशम बाग आरटीओ चौकी क्षेत्र में रहने वाली ज्योति अवस्थी ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर देते हुए बताया कि उसके आवास के निचले हिस्से में ही उनकी अरविंद डेरी के नाम से दुकान है.रात करीब ढाई बजे दो मोटर साइकिल सवार तीन युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंचे और कुछ देर वहीं रुकने के बाद गालिया देते हुए अचानक पथराव कर दिया। पथराव में दुकान के बाहर लगा एलईडी बोर्ड व अन्य सामान टूट गए। आरोपियों की यह पूरी हरकत वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें वह नशे में धुत पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। महिला व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है पूरे मामले में मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से युवकों की पहचान की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अब अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया पुलिस की रडार पर, जल्द किया जाएगा तलब

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999