वनाग्नि हादसा : घायलों के परिजनों की दिल्ली में ठहरने की हो व्यवस्था, CM ने दिए निर्देश, सांसद ने जाना हाल

खबर शेयर करें -


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी बेस अस्पताल से दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है। अब तक चारों घायलों को भर्ती किया जा चुका है।


घायलों के परिजनों की ठहरने की हो व्यवस्था : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा को एम्स दिल्ली में भर्ती किए गए घायलों के परिजनों के लिए दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो दिन राहत के बाद फिर बिजली की कटौती शुरू, 5.2 करोड़ यूनिट पहुंच गई मांग

अल्मोड़ा सांसद ने जाना घायलों का हाल
चारों घायल वनकर्मियों को एम्स रेफर करने के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास से घायलों का हाल चल जाना। इसके साथ ही चिकित्सकों के उपचार की विस्तृत जानकारी भी ली।

घायल वनकर्मियों का विवरण
कृष्ण कुमार (21) (वन कर्मी)
भगत सिंह भोज (38) (वन कर्मी)
कैलाश भट्ट (44) (वन कर्मी)
कुंदन नेगी (44) (पीआरडी जवान)

Advertisement