अरविंद केजरीवाल की सरकार पर संकट गहरा गया है। आज होने वाली बैठक के लिए आम आदमी पार्टी के कई विधायकों से पार्टी का संपर्क न हो पाने से दिल्ली के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल आज आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विधायकों की एक बैठक बुलाई। सूत्र के अनुसार इस बैठक के लिए सूचना देने की कोशिश करने पर कई विधायकों से पार्टी संपर्क नहीं कर पा रही है।
उधर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उनके 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं आम आदमी पार्टी का खुला आरोप है कि उनके हर विधायक को 20-20 करोड़ में ख़रीदने की कोशिश भाजपा की ओर से हो रही है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि काले धन के 800 करोड़ से आप विधायकों को खरीदने की कोशिश में दिल्ली में भाजपा का ऑपरेशन लोट्स नाकाम होगा।