आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन राजनैतिक दलों की मौजूदगी में हुआ सम्पन्न। जिला निर्वाचन अधिकारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी 21 मार्च 2024- सूचना-

जनपद के 6 विधानसभाओं में कुल 1010 बूथों हेतु 1509 बेलेट यूनिट/कन्ट्रोल यूनिट एवं 1588 वीवीपैट 6 विधान सभाओं में प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात आवंटित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोक सभा चुनाव निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से कराने के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की 6 विधानसभाओं के लिए EVM और VVPAT के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया लालकुआं विधान सभा 142 बूथां हेतु ईवीएम 205 बेलेट यूनिट 205, कन्ट्रोल यूनिट 205 तथा वीवीपैट 225, भीमताल विधानसभा के 157 बूथों हेतु बेलेट यूनिट 284, कन्ट्रोल यूनिट 284 तथा वीवीपैट 288, विधानसभा नैनीताल के 165 बूथों हेतु वैलेट यूनिट 265, कन्ट्रोल यूनिट 265 तथा वीवीपैट 275, विधानसभा हल्द्वानी के 183 बूथों हेतु बेलेट यूनिट 267, कन्ट्रोल यूनिट 267 तथा वीवीपैट 285, विधान सभा कालाढंगी के 217 बूथों हेतु बेलेट यूनिट 290, कन्ट्रोल यूनिट 290 तथा वीवीपैट 310 तथा विधान सभा रामनगर के 146 बूथों हेतु बेलेट यूनिट 198, कन्ट्रोल यूनिट 198 तथा वीवीपैट 205 रेंडमाइजेशन किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा हेतु रिजर्व के रूप में अतिरिक्त मशीनें दी गई है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट को 3-3, जोनल मजिस्ट्रेट को 2-2 तथा सभी 6 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को रिजर्व मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं।
2 KM से अधिक पैदल दूरी वाले बूथों पर एक रिजर्व मशीन दी जाएगी ।
बैठक में कांग्रेस से मनोज कुमार शर्मा, केएस काण्डपाल,श्याम सिंह, बहुजन समाज पार्टी से हरीश चन्द्र सिनोली, जगदीश कुमार के साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान, नगर, नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एआरओ पारितोष वर्मा, प्रमोद कुमार, तुषार सैनी, रेखा कोहली, के एन गोस्वामी, राहुल साह नोडल अधिकारी ईवीएम सुमित कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी

राजेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

   
Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे की IAS दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू