मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पनाह देने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी कार्रवाई

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उन लोगों पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है जिसने मलिक को दिल्ली, गुजरात, चंडीगढ़, भोपाल और मुंबई में पनाह दी थी।


बता दें पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को हिंसा के 16 दिन बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस के पास अभी दो लोगों की पुख्ता सूचना है जिन्होंने मलिक को अपने घर में छिपने की पनाह दी थी। इसके साथ ही उसे भागने के लिए गाड़ी भी मुहैया कराई थी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुग्ध संघ में मिलावट खोरी पर: हाईकोर्ट ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट की तलब, राज्य सरकार से मांगा जवाब

अब्दुल मलिक को पनाह देने वालों की खैर नहीं
हिंसा के बाद अब्दुल मलिक अलग-अलग जगह था। सभी राज्यों में उसे पनाह देने वालों को इसकी जानकारी थी की वह हिंसा के बाद भागा हुआ मोस्ट वांटेड है। बावजूद इसके लोगों ने उसकी मदद की। 16 दिन बाद पुलिस ने अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। पूछताछ में मलिक ने बताया कि उसने अलग-अलग राज्यों में कहा कहा पनाह ली थी और किसने उसे भागने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई थी।

यह भी पढ़ें -  मां ने ही बेटी के साथ कभी डॉक्टर से तो कभी प्रेमी से करवाया जबरन ये गंदा काम.फिर.......….……

मदद करने वालों को जल्द हिरासत में लेगी पुलिस
पूछताछ में अभी तक दो नाम सामने आए हैं। पुलिस जल्द ही इन लोगों को भी हिरासत में ले सकती है। जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मलिक से पूछताछ जारी है। मदद करने वाले और लोगों के नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999