कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में राजस्व विभाग के विभिन्न बिंदुओं के सम्बन्ध में समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी –
शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में राजस्व विभाग के विभिन्न बिंदुओं के सम्बन्ध में समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मंे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को शतप्रतिशत राजस्व वसूली कर लक्ष्य पूर्ण करने निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली से जुडे समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व वसूली की जाए। उन्होंने कहा राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर राजस्व वसूली में तेज लायें और अपने लक्ष्यों को पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने इसके लिए सम्बन्धित अमीनों को राजस्व वसूली हेतु एक निर्धारित लक्ष्य देने के निर्देश दिये ताकि सम्बन्धित अमीन ससमय राजस्व वसूली के लक्ष्यों को पूर्ण कर सकेें। उन्होंने कहा राजस्व विभाग एवं बैंक द्वारा जो राजस्व वसूली की जाती है उनका मिलान नही होने पर रोस्टर तैयार कर डाटा मिलान करने के निर्देश दिये, डाटा मिलान होने पर ऑनलाइन एन्ट्री की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित जितने भी वाद 6 माह से लम्बित है उनका निपटार शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन की बैठक लेते हुये कहा कि जनपद में जितने भी मतदेय स्थल है उनका सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार स्थलीय निरीक्षण कर मतदेय स्थलों के परिवर्तन आदि प्रस्ताव तत्काल भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।साथ ही उन्होंने कहा जितने बूथों का चिन्हिकरण किया गया है उन मतदेय स्थलों पर मूूलभूत सुविधायें भी सुनिश्चित की जाए।साथ ही बीएलओ द्वारा वर्तमान में वोटर लिस्ट का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है उसकी मानिटरिंग सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा करना भी सुनिश्चित करंे, साथ ही उन्होंने कहा कि अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता (ए.एस.डी) बूथों के मतदाताओं का क्रास चैक कर सत्यापन रिपोर्ट फाइनल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में पूर्व में मतदान का प्रतिशत न्यून पाया गया उन बूथों में वास्तविक मतदाताओं का सर्वे कर न्यून मतदान के प्रतिशत का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, ट्रेनी आईएएस राहुल,सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल साह, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली, विपिन चन्द्र, के ऐन गोस्वामी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,बरामद किए 453 इंजेक्शन

जिला सूचना अधिकारी, (नैनीताल) 05946-220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999