हरिद्वार: बाबा रामदेव को भाजपा का समर्थक कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलेतौर पर समर्थन करने वाले बाबा रामदेव इस बाद उत्तराखंड के चुनाव में साइलेंट नजर आ रहे हैं। बाबा का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में ना किसी के पक्ष में है और ना ही विपक्ष में खड़े हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। आगे कहा कि वह खुद न किसी के पक्ष में हैं और न विपक्ष में। वह निष्पक्ष हैं। योगगुरु बाबा रामदेव ने राजनीति पर ज्यादा कुछ ना बोलते हुए सिर्फ इतना कहा कि इस बार चुनाव में मामला टक्कर का है। और वह खुद ना किसी के पक्ष में हैं ना विपक्ष में है। वह निष्पक्ष हैं।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और पूर्वाेत्तर में चुनाव के मद्देनजर मामला संघर्ष का है। इस बार चुनाव में जोरदार टक्कर है। हमारा सब को आशीर्वाद है। क्योंकि हम सर्वदलीय हैं। योगगुरु बाबा रामदेव से पूछा गया कि यूपी में किसकी सरकार बन रही है, तो बाबा योगगुरु रामदेव इस सवाल को टाल दिया।