Badrinath temple opening date 2024 : 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान, दर्शन के लिए आ रहे हैं तो डाल लें नजर

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। कल केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। बदरीनाथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान कर दिए गए हैं।


बदरीनाथ धाम में यात्रा के लिए चमोली पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर दिया है। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करना होगा। इसके साथ ही मेन मार्केट मार्ग, आस्था मार्ग व वीआईपी मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  वनाग्नि हादसा : घायलों के परिजनों की दिल्ली में ठहरने की हो व्यवस्था, CM ने दिए निर्देश, सांसद ने जाना हाल

ये है यातायात प्लान
मालवाहक वाहन माणा बाईपास मार्ग से प्रवेश करेंगे व नगर के अंदर रात्रि 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक सामान खाली करेंगे।
मेन मार्केट मार्ग, आस्था मार्ग व वीआईपी मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क नहीं करेंगे।
नगर के अन्दर प्रेसर हॉर्न प्रतिबन्धित है अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग करना वर्जित है।
अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।
यात्री बसें/यात्री टैक्सी यात्रियों से सम्बन्धित होटल में उतारकर माणा रोड़ पर माणा पार्किग में ही पार्क करें।
लोकल बसें,रोडवेज बसे व लोकल टैक्सियां बस अड्डे के अन्दर ही पार्क करेंगे

Advertisement