रक्षाबंधन के अवसर पर लगने वाले बग्वाल मेले तथा मेले के सम्बंध मे कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मेले को सांकेतिक रूप से मनाने को लेकर आज जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर तथा पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में मंदिर समिति तथा सभी चारों ख़ाम के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक माँ बाराही मंदिर परिसर मे की गई। बैठक का संचालन करते हुए पीठाधीश् श्री कीर्ति वल्लभ जोशी ने माँ बाराही धाम की संस्कृतिक तथा एतिहासिक व गौरव शाली परम्परा तथा विश्वास के बारे मे बताते हुए कहा कि बग्वाल का आयोजन प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन मे किया जाएगा। उन्होंने बताया की पिछले वर्ष की भांति इस बार भी बग्वाल का आयोजन सांकेतिक ही रखने का प्रयास किया जाएगा। चारों ख़ामो के व्यक्तियों की राय जिलाधिकारी द्वारा ली गई तथा सभी खामो द्वारा जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने की बात कही गई। इस बैठक में माँ बाराही धाम के व्यापरियों द्वारा 22 अगस्त को होने वाले बग्वाल के दिन बाज़ार खोलने की मांग रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड़ की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करते हुए दुकाने सभी व्यापारी खोल सकते हैं। जिलाधिकारी के इस फ़ैसले पर हर्ष जताते हुए सभी व्यापरियों ने जिलाधिकारी को धन्यावाद अर्पित किया। मंदिर समिति द्वारा बाराही धाम में व्याप्त समस्याओं से भी जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर को अवगत कराया , जिसके निराकरण का आश्वासन श्री विनीत तोमर द्वारा मंदिर समिति को दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने सभी लोगों को बग्वाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को मध्यनजर में रखते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह अभी नहीं टला है इसलिए बग्वाल का आयोजन सांकेतिक रूप से ही करना सुनिश्चित करे।
बैठक के समापन पर पुनः सभी को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति बग्वाल में शामिल होंगे उनको 2 दिन पहले कोरोना का टेस्ट तथा 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगी तथा जिन लोगों की कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं उन्हें भी बग्वाल में प्रवेश की अनुमति होगी । इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह, एसडीएम अनिल गर्ब्याल मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री आरपी खण्डूरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमति लता बिष्ट, एआरटीओ रश्मि भट्ट, अमित ममगई, ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, मंदिर समिति अध्यक्ष खीम सिंह लमगडिया तथा अन्य उपस्थित रहे।
बग्वाल मेले का आयोजन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा-पीठाधीश् कीर्ति वल्लभ जोशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999