लालकुआं में कांग्रेस तथा भाजपा के अलावा सभी की हो सकती है जमानत जब्त

खबर शेयर करें -


लाल कुआं विधानसभा में जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा भाजपा के बीच है तथा दोनों ही खेमे में जीत के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं कांग्रेस तथा भाजपा के अलावा अन्य किसी भी दल अथवा निर्दलीय प्रत्याशी के लिए अपनी जमानत तक बचा पाना बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है जिस प्रकार के रुझान छन छन कर सामने आ रहे हैं उससे इस बात को पूरी तरह बल मिलता है कि कांग्रेस तथा भाजपा के अलावा सभी प्रत्याशियों की लाल कुआं में जमानत जब्त हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी आ रहे SBI शाखा प्रबंधक की बस में सफर के दौरान मौत..


उल्लेखनीय है कि जमानत बचाने के लिए कुल वैध मतों का छठवां हिस्सा वोट के रूप में प्रत्याशी को हासिल करना होता है लाल कुआं में 120 363 मतदाताओं में से 72.24% यानि कि कुल 86950 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यदि नोटा तथा अवैध मतों का अनुमान लगाया जाए तो भी यह संख्या बमुश्किल सैकड़े का अंक छू पाएगी सीधे तौर पर देखा जाए तो कम से कम 86000 वोट तो वैध पड़े ही होंगे इस लिहाज से जमानत बचाने के लिए कम से कम 14000 वोटों की दरकार है जो कांग्रेस तथा भाजपा के अलावा किसी भी दल अथवा निर्दलीय प्रत्याशी के लिए फिलहाल नामुमकिन दिखाई दे रहा है भले ही कोई भी कितने ही बड़े दावे क्यों न करें निर्दलीय प्रत्याशियों में पवन चौहान संध्या डालाकोटी तथा कुंदन मेहता के नाम प्रमुखता से लिया जा रहे हैं लेकिन तीनों में ही कोई भी 14000 का जादुई आंकड़ा नहीं छू सकता है इसके अलावा अन्य पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशियों की स्थिति तो और भी ज्यादा दयनीय हो सकती है हालांकि लालकुआं में निर्दलीय प्रत्याशियों में पूर्व में जहां हरीश चंद्र दुर्गापाल चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं वहीं हरेंद्र बोरा अपनी जमानत बचा पाने में सफल रहे थे लेकिन ये दोनों ही नेता अच्छे जनाधार वाले माने जाते हैं जो वर्तमान के निर्दलीय प्रत्याशियों में ऐसा कहीं नहीं दिखाई दे रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999