हल्द्वानी-सड़क हादसे में बैंक कर्मचारी की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास शनिवार देर रात करीब करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर को रौंद दिया हादसे में बाइक चालक एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश करते ट्रक को पुलिस ने टीपी नगर पुलिस चौकी से पहले ही पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि शहर के बरेली रोड निवासी 29 वर्षीय दीपक मनराल पुत्र गोपाल सिंह मनराल रुद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में
कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे.शनिवार रात वह बाइक से रुद्रपुर से हल्द्वानी लौट रहे थे.
टांडा जंगल पार कर
बेल बाबा मंदिर के निकट पहुचे ही थे इस दौरान पीछे आ रहे राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. आसपास के लोगों के शोर मचाने ट्रक युवक को बाइक सहित घसीटते हुए ले गया.
टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि दीपक मनराल रुद्रपुर के एचडीएफसी बैंक में नौकरी करते थे. घटना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election 2024 : हरिद्वार से हरदा का टिकट पक्का !

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999