बड़कोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6.59 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक निजी स्कूल शिक्षक

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी, -: जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़कोट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत


13 अप्रैल 2025 को बड़कोट पुलिस की टीम ने राणा लॉज के पास से दो युवकों – ऋषभ और सार्थक को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों युवक स्वयं भी नशे के आदी हैं और पूर्व में नशामुक्ति केंद्र में रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार, अभियुक्त सार्थक देहरादून के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर- सरकार करने जा रही वक्फ बोर्ड अधिनियम में बड़े बदलाव, जानिए क्यों पड़ी बदलाव की जरूरत


गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों के खिलाफ थाना बड़कोट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –

सार्थक कुकरेती पुत्र विनोद कुकरेती, निवासी शिवकुंज कॉलोनी मोथरोवाला, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
ऋषभ नौटियाल पुत्र विनोद नौटियाल, निवासी चपराड़ी सरनौल, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी, हाल निवासी आईटीआई गली बड़कोट, उम्र 19 वर्ष
बरामद माल –
6.59 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत – 2 लाख रुपये)

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां जिला मुख्यालय में मिले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र

पुलिस टीम –

उप निरीक्षक भूपेंद्र रावत
हेड कांस्टेबल अर्जुन नेगी
हेड कांस्टेबल सुनीत लखेड़ा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999