उत्तराखंड- यहां जिला मुख्यालय में मिले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र

खबर शेयर करें -

शनिवार को जनपद में जिला मुख्यालय समेत विभिन्न विकास खण्ड़ों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिला मुख्यालय में विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास खण्ड विण, मूनाकोट एवं कनालीछीना के पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य विकास खण्डों में भी कार्यक्रम आयोजित कर पात्र लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र वितरित किए गए।शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब एवं आम जन के कल्यारार्थ अनेक योजनाएं संचालित की जाती है, आम जन को इन योजनाओं के बारे में जानने की अति आवश्यकता है, जब वह इन योजनाओं के बारे में जानकारी रखेंगे तभी वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का भी है वह भी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी जनता तक पंहुचाएँ ताकि पात्र लाभार्थी लाभ ले सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियो को आवास स्वीकृत होने पर बधार्इ देते हुए कहा कि भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत एसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर नहीं है,उन्हें घर उपलब्ध कराना है।जिलाधिकारी ने कहा कि आज ही जिले के सभी चयनित लाभार्थियों को जिन्हें आवास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उन सभी के बैंक खाते में प्रथम किश्त कुल 60 हजार की धनराशि जमा हो जाएगी। इसके उपरांत 40 हजार की द्वितीय तथा 30 हजार की अंतिम किश्त आवास पूर्ण होने पर लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जाएगी। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सौचालय निर्माण हेतु भी 12 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। उक्त लाभार्थी को आवास निर्माण में मनरेगा से भी जॉब कार्ड धारक को श्रमांस के तौर पर 95 दिन श्रम की धनराशि दी जाएगी व उज्ज्वला संयोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनपद पिथौरागढ़ में वर्ष 2020-21 में 941 का तथा 2021-22 के लिए 205 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 01 लाख 30 हजार की धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 60 हजार की धनराशि पात्र लाभार्थियों को आज की उनके खाते में उपलब्ध करा दी जायेगा तथा द्वितीय 40 हजार की धनराशि आवास की छत पड़ने पर तथा 30 हजार की धनराशि आवास पूर्ण होने पर दी जायेगी।
इस योजना के तहत आवास का कार्य तीन माह में पूर्ण किया जाना है जिसके लिए सभी पात्र व्यक्ति को विकास खण्ड स्तर पर तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु मनरेगा अभियंता के माध्यम से गांव में जाकर भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा।भवन पूर्ण रूप से भूकंप रोधी बनाया जाएगा। इसके लिए सभी विकास खंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर सभी पात्र व्यक्तियों को आवास बनाने हेतु आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र प्रमुख विण लक्ष्मी गोस्वामी,मूनाकोट नीमा वल्दिया, कनालीछीना सुनीता कन्याल,मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा,डीडीओ गोपाल गिरी समेत खण्ड विकास अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां 124 पव्वो के साथ पुलिस ने तस्कर किया गिरफ्तार

Advertisement