हल्द्वानी : अंगनार के काटने से चोपड़ा गांव के भीम सिंह की मौत

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी : ज्योलिकोट के चोपड़ा गांव निवासी भीम सिंह रावत(55) की अंगनार (मधुमक्खी परिवार का बड़ा रूप, खतरनाक माना जाता है) के काटने से मौत हो गयी। वह कल यानी रविवार को करीब 2:30 बजे बगीचे में फल तोड़ रहे थे कि अचानक उन पर अंगनार के झुंड ने हमला कर दिया और भीम सिंह को बुरी तरह काट लिया।

यह भी पढ़ें -  शादी समारोह में जा रहा था परिवार हुआ सड़क दुर्घटना का शिकार, चार की मौत, तीन घायल

गंभीर रूप से घायल भीम सिंह को परिजन ज्योलिकोट के प्राथमिक उपचार केंद्र ले गये जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उनको हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल लेकर आये यहां से उनको उनको सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई। आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन भीमसिंह के शव को लेकर ज्योलिकोट को रवाना हो गये हैं। मेहनत मजदूरी और स्वरोजगार से जुड़े चोपड़ा गांव निवासी भीम सिंह की असमय मौत से परिवार में ग़मनाक माहौल है। उनके एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं जिसमें से एक पुत्री का विवाह हो चुका है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999