बड़ी खबर वीआईपी नंबरों को लेकर आरटीओ की हुई बंपर कमाई

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। जिले में वाहनों में वीआईपी नंबर लगवाने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च रहे हैं। एआरटीओ कार्यालय में वीआईपी नंबर 0001 को लेकर लगी बोली 12.70 लाख रुपये में छूटी है। इस नंबर के लिए पांच वाहन स्वामियों ने आवेदन किया था लेकिन शहर के एक व्यक्ति ने सबसे अधिक बोली लगाकर इस नंबर को हासिल कर लिया। एआरटीओ का दावा है कि प्रदेश में अब तक के सभी परिवहन कार्यालयों के नंबरों की अपेक्षा यह नंबर सबसे महंगा बिका है।

यह भी पढ़ें -  भावी मतदाताओं का बनाया जा रहा वोटर आईडी कार्ड

जुलाई में एआरटीओ कार्यालय में बीजी की नई नंबर सीरीज खुली थी। एक सीरीज में 9,999 वाहनों के नंबर आते हैं। नई सीरीज खुलते ही कार्यालय में वीआईपी नंबरों की मांग के लिए आवेदन आना शुरू हो गए। इस दौरान 0001 नंबर के लिए पांच वाहन स्वामियों ने आवेदन किया था। सोमवार को नीलामी प्रक्रिया होने के बाद शहर के वैभव छाबड़ा ने 12,70,000 रुपयों में इस नंबर को अर्जित किया। इसके अलावा, तीन अन्य वीआईपी नंबर भी एक लाख से अधिक कीमत में बिके हैं। कुल मिलाकर 20 वीआईपी नंबर परिवहन कार्यालय में नीलामी प्रक्रिया के तहत ऊंचे दामों में बिके। इससे परिवहन कार्यालय के राजस्व में भारी इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां एक साथ दो गुलदार सीढ़ी चढ़ते दिए दिखाई

विभाग के राजस्व के फायदे के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई थी। नीलामी प्रक्रिया के तहत महंगे वाहन नंबर बिकने से परिवहन विभाग के राजस्व को फायदा हुआ है। आगे भी विभाग के राजस्व में इजाफा होगा।

रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में बिके वीआईपी वाहन नंबर

वीआईपी नंबर — वाहन स्वामी का नाम —- नंबर की कीमत

यह भी पढ़ें -  नाबालिग का अपहरण कर ले गया युवक गिरफ्तार, युवती बरामद

0001 — वैभव छाबड़ा — 12,70,000

0003 — मोहन लाल खेड़ा — 1,91,000

0009 —- नवीन चंद्र वल्लभ — 1,05,000

7777 —- राकेश सिंह — 1,00,000

0002 —- राजीव कटारिया — 92,000

0005 — गुरु मां इंटरप्राईजेज — 63,000

0101 — हेमा देवी — 52000

5555 — श्री अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज — 42,000

ये नंबर भी थे नीलामी में शामिल

0004, 0007,0099, 0999, 0011, 9999, 0022, 0100, 0777, 3333, 7000, 9000

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999