

हैरान कर देने वाली घटना में एक पुलिसकर्मी ने दुकानदार को सिर में गोली मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक झा ने आरोपी सिपाही सनी मलिक को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी को सौंप दी है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है। यहां कोतवाली देहात के मोहल्ला हिंदू कॉलोनी के शोभित जैन की पीएचसी के पास कन्फेक्शनरी की दुकान है। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे दो पुलिसकर्मी, जिनमें एक सिपाही सनी मलिक सादे कपड़ों में था और नशे में था, शोभित की दुकान पर सिगरेट खरीदने आए।
सामान के पैसे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद सिपाही सनी मलिक ने दुकानदार से गाली-गलौच शुरू कर दी। सिपाही ने गुस्से में आकर दुकानदार को सिर में गोली मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो सुबह होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में सिपाही सनी मलिक दुकानदार शोभित से अभद्र भाषा में बात करता नजर आ रहा है। वहीं, दूसरा सिपाही जसवीर सिंह दोनों के बीच विवाद को शांत करने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। जाते-जाते सिपाही सनी ने दुकानदार को धमकी दी कि वह उसे दिन निकलते ही गोली मार देगा।
वीडियो वायरल होते ही एसपी अभिषेक झा ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने जांच की जिम्मेदारी सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी को सौंप दी है। एएसपी देहात, विनय कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनकर और तथ्यों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी गुरुवार रात कोतवाली देहात थाने पहुंचे और आरोपी सिपाही के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। व्यापारी लगभग दो घंटे तक थाने में डटे रहे और यदि सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन की चेतावनी दी। थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों का हवाला देकर उन्हें समझाया।
हालांकि, पीड़ित दुकानदार शोभित जैन ने खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर प्राप्त होती है, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।