बड़ी खबर: बूढाकेदार के तोली में भारी बारिश से लैंड स्लाइड की चपेट में आकर दबने से माँ बेटी की मौत, एक शव बरामद।

खबर शेयर करें -

बड़ी खबर: बूढाकेदार के तोली में भारी बारिश से लैंड स्लाइड की चपेट में आकर दबने से माँ बेटी की मौत, एक शव बरामद।
घनसाली:- उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते जगह जगह भूस्खलन की खबरें सुनाई दे रही है।
विगत रात्रि को घनसाली के बूढाकेदार में भारी बारिश का कहर देखने को मिला।
आपदा कंट्रोल रूम में रात को 3 बजे घनसाली के ग्राम तोली में लगभग 1:30 बजे स्लाइड की चपेट में 1 भवन में 1 महिला व 1 बेटी की दबने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल SDM, तहसीलदार, पटवारी, Sdrf, pwd टीम, नगरपालिका टीम एवं स्वास्थ्य टीम एम्बुलेंस घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर टीम रेस्क्यू कार्य मे लगी हुई है एक शव सरिता देवी का बरामद कर लिया गया है।
क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है।
भारी बारिश के चलते जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के GUPS भीगून और GPS भीगून के ऊपर बादल फटने से GUPS पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, GPS परिसर में मलवा भर गया है।
BEO भिलंगना ने बताया कि भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी लगातार आपदा की स्थिति पर नजर बनाते हुए है अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
भारी बारिश से 4 भैंस 2 गाय के दबने की भी सूचना है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों आरोपी चंडीगढ़ से हुए गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999