उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामी कंपनी का नकली सीमेंट बनाने वालों का भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

देहरादून- यहां पर पुलिस के आते एक बड़ी कामयाबी लगी है जानकारी के अनुसार बता दे कि देहरादून में नकली सीमेंट बनाने के मामले में पुलिस के द्वारा गोदाम में छापेमारी की गई पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मिलावटी सीमेंट बना कर अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से ग्राहकों को बेचते थे। उनका भंडाफोड़ तब हुआ जब उनके खिलाफ रायपुर के निवासी वल्लभ वशिष्ठ ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर में बताया कि उनका भवननिर्माण कार्य चल रहा है और इसी निर्माण कार्य के लिए उन्होंने अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर से सीमेंट मंगवाया था मगर डीलर ने उनको नकली सीमेंट दिया है।

यह भी पढ़ें -  कलियुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को मार डाला, दोनों को हुई उम्रकैद

पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की तब मालूम हुआ कि सच में सीमेंट में मिलावट की गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की गहराई से जांच-पड़ताल शुरू की गई। जांच-पड़ताल में पुलिस ने मिलावटी सीमेंट बनाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान रोहित कुमार और अशोक के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के साथ इस गैंग में 1 युवक और शामिल है जो कि फरार बताया जा रहा है। बता दें कि मुख्य आरोपी रोहित और उसके साथ दो अन्य आरोपियों का तेलपुर थाना पटेल नगर में सीमेंट का गोदाम है जहां तीनों युवक मिलावटी सीमेंट बनाते हैं और उसको अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से ग्राहकों को बेचकर चूना लगाते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा तुरंत ही तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए जिसके बाद पुलिस की टीम गठित की गई और पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित को धर दबोचा। रोहित कुमार के कब्जे से पुलिस ने 40 कट्टे नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बरामद किए हैं। रोहित कुमार से कड़ी पूछताछ करने के बाद पुलिस दूसरे आरोपी अशोक तक पहुंची जिसके बाद पुलिस ने गोदाम में छापा मारा और वहां से कुल 1138 कट्टे सीमेंट एवं सीमेंट भरने के उपकरण तराजू अल्ट्रा सीमेंट के खाली कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गोदाम को सील कर लिया है और पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 486 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999