हल्द्वानी- सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार में मंगलवार रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसके रिश्ते का भाई गंभीर रूप से घायल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उजाला नगर हल्द्वानी और हाल खेड़ा निवासी 36 वर्षीय असलम सैफी पुत्र शकूर अहमद की खेड़ा, गौलापार में फर्नीचर की दुकान है। उनके साथ रिश्ते का भाई नासिर भी काम करता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दोनों दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें याद आया कि हेलमेट दुकान में ही रह गया। दोनों दोबारा दुकान की ओर आ रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सीधे उनकी बाइक से आ टकराई। हादसे में असलम और नासिर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां असलम ने दम तोड़ दिया। नासिर को आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। वहीं दूसरे बाइक सवार को हल्की चोट आई लेकिन वह मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  बसपा नेता पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला, पोलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

खेड़ा चौकी प्रभारी रवीन्द्र राणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम आज बुधवार को किया जाएगा। फरार बाइक सवार को खोजा जा रहा है। दस दिन के भीतर गौलापार में दो बाइकों की भिड़ंत का यह तीसरा मामला है। इन हादसों में तीन लोगों मौत हो चुकी हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999