उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, युवती समेत दो की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें -

चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के सीमांत डूंगरा बोरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम निवासी डूंगरा बोरा अपनी टैक्सी (संख्या यूके03 टीए 2479) से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। टैक्सी में उनके साथ मनीषा पुत्री हजारी राम और विक्रम राम पुत्र सुरेश राम भी सवार थे।

यह भी पढ़ें -  मूल निवास और भू- कानून के लिए ऋषिकेश में उमड़ा जन सैलाब, महारैली में लिया बड़ा फैसला

बताया जा रहा है कि डूंगरा बोरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि चालक मुकेश कुमार और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उन्होंने किसी तरह खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचने में सफलता पाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां किशोरी से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है। घायल को लोहाघाट उप जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

फिलहाल, हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस हादसे से शोक की लहर फैल गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999