बड़ी खबर -पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने भी जारी की लिस्ट

खबर शेयर करें -

बसपा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के कुछ समय बाद भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिला पंचायत की सभी 44 सीटों पर तीनों पार्टियों के उम्मीदवार घोषित , नामांकन का आज दूसरा दिन है। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद अब पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के जिला पंचायत चुनाव लडने के कयासों पर भी विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें -  यहां निकाह के 19 साल बाद महिला को दिया तलाक

कांग्रेस की सूची हुई जारी
गढ़- नदीम अली
हजारा ग्रांट – शहजादी
औरंगाबाद- मिथिलेश देवी
सलेमपुर महदूद 01 – आशु रानी
सलेमपुर महदूद 02- सरिता देवी
भगवानपुर आबिदपुर- देश राज
बोडाहेडी- जगदीश प्रसाद
आदर्श टिहरी नगर- आशा रावत
पदार्था उर्फ धनपुरा 02 – झंडा सिह
बहादुरपुर जटट- मुकर्रम अंसारी
जमालपुर कलां- पंकज चौधरी
जाहितपुर सतीवाला – अंजली सैनी
अलाववलपुर- आदेश कटारिया
सिकरौढ़ा- नुसरतजहां
चौली शहाबुद्दीनपुर- रिजवान

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की बैठक में इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर

सिरचंदी- फरकिशां आजमी
मानकपुर आदमपुर- सेठपाल परमार
बालेकी युसुफपुर- भारती
दरियापुर दयालपुर- सुनीता सैनी
बढ़ेडी राजपुतान- शीबा
भगवानपुर चंदनपुर- निहारिका
कोटवाल आलमपुर- दीपक कुमार
लिब्बरहेड़ी- सीपी सिंह
मुडलाना- कोमल देवी
भिक्कमपुर जीतपुर- प्रमोद कुमार शर्मा
रिनंजनपुर-संजय सैनी ऐथल बुजर्ग – संयोगिता देवी
खडंजा कुतुबपुर- डॉ. दिना अजीज
ढाडेकी ढाणा- इफतखार अहमद
हबीबपुर कुरडी- निधि गौतम
प्रह्लादपुर- नीतू चौधरी
बाणगंगा- रिंकी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999