भाजपा नेता सुभाष पांडेय ने देहरादून में मुख्यमंत्री के सामने रखी समस्या*
अल्मोड़ा:- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रम सिंह रावत ने जागेश्वर विधानसभा में कई सडकों के साथ ही मिनी स्टेडियम की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। वित्तीय स्वीकृति के लिए विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जागेश्वर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे सुभाष पांडेय ने मुख्यमंत्री से देहरादून में मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराया। पांडेय की मांग पर मुख्यमंत्री ने विकास खंड लमगड़ा में ओर चली से मोरीपटयूडी तक दो किलोमीटर सड़क, सोनाशिलिंग से पंचेल-कोटकूना तक पांच किलोमीटर तक मोटर मार्ग, काफलीखान से भनोली तक 24 किलोमीटर मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण, जैंती से भनोली तक 30 किलोमीटर तक सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण, लमगड़ा ब्लॉक के चायखान से सुवासिमल के निरई से दो किलोमीटर सड़क को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को वित्तीय स्वीकृति के लिए पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दन्या से आरा सलपड़ 30 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग पर सतह लेपन व सुधारीकरण के लिए यूआरआरडीए के परियोजना निदेशक से प्राथमिकता के आधार पर काम करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने युवा कल्याण विभाग के सचिव से धौलादेवी विकास खंड के भनोली और खेती में मिनी स्टेडियम, लमगड़ा के छड़ोजा में विवेकानंद स्टेडियम के विस्तार की तत्काल पत्रावली पेश करने को कहा है। सुभाष पांडेय ने मुख्यमंत्री के सामने विधानसभा में पेयजल समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने धौलादवी ब्लाक में गैराड़ पम्पिंग योजना और लमगड़ा विकास खंड में भागादेवली पम्पिंग पेयजल योजना को स्वीकृति की मांग भी मुख्यमंत्री के सामने रखी। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।