भाजपा नेता कांग्रेस प्रत्याशी को अभी से मान रहे विजेता, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने BJP पर बोला तीखा हमला

खबर शेयर करें -

मथुरा दत्त जोशी
बागेश्वर उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जीत के लिए दोनों पार्टियां दावे कर रही है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने BJP पर बोला तीखा हमला
बागेश्वर उपचुनाव में जीतने के लिए कांग्रेस हो या बीजेपी अपने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है। दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें -  नवनियुक्त एसएसपी प्रहलाद मीणा ने संभाला कार्यभार ,बताई प्राथमिकता

भाजपा नेता कांग्रेस प्रत्याशी को अभी से मान रहे जीता हुआ
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस प्रत्याशी को अभी से जीता हुआ मान रहे हैं। इसलिए अनर्गल बयान बाजी की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार है लिहाजा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी भाजपा के नेताओं के द्वारा जमकर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  टॉप उतार कैमरे के सामने ऐसे आईं उर्फी जावेद, देखें लाइव वीडियो

कांग्रेस की जीत निशित है – मथुरा दत्त जोशी
मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस बागेश्वर चुनाव में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। इसीलिए हमारे सभी स्टार प्रचारक बागेश्वर पहुंच रहे हैं। हमारे वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी बागेश्वर पहुंच चुके हैं और कल हरक सिंह रावत भी यहां पहुंच जाएंगे। कांग्रेस पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी है और कांग्रेस की जीत निशित है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999