कहा- “हर कार्य व हर पल गरीब कल्याण व आम आदमी को होगा समर्पित”
भवाली। नगर निकाय को लेकर भाजपा नेतृत्व द्वारा निकाय प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी जिसमे भाजपा से प्रकाश आर्य को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी द्वारा टिकट देने पर प्रकाश आर्य ने कहा कि वह गोल्ज्यू महाराज देवी भगवती व नानतिन महाराज का आशीर्वाद लेकर चुनावी समर में उतरने जा रहे है।
कहा की एक कार्यकर्ता के रूप में उन्हें पार्टी में कार्य करने का लंबा अनुभव रहा जिसका परिणाम ये है कि आज भारतीय जनता पार्टी ने एक साधारण से कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार बनाया कहा कि वे हर पल जनता व अपने लोगो के लिए सरलता से उपलब्ध है व समाज सेवा के प्रति अपने समर्पण और अनुभव के साथ इस चुनावी मैदान में उतर चुके है। कहा कि वे अपने नगर व क्षेत्र की समस्याओं को अच्छी तरह जानते और समझते है और इन समस्याओं को हल कर क्षेत्रवासियों की आवाज बनेंगे कहा कि उनका हर कार्य और हर पल समाज हित व गरीब कल्याण के व आम आदमी लिए समर्पित रहेगा कहा की व पार्टी के भरोसे व विश्वास पर सौ फीसदी खरे उतरेंगे व जनता व कार्यकताओ के प्यार व आशीर्वाद से बढ़ी जीत दर्ज कर पालिका में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेंगे आर्य ने टिकट मिलने पर प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार प्रकट किया है