Uttarakhand Budget आकार और खर्च होने वाली राशि में बड़ा अंतर,89230.07 करोड़ का है बजट आकार

खबर शेयर करें -



28 फरवरी को धामी सरकार ने बजट पेश किया। ये बजट उत्तराखंड के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। प्रदेश में हर वित्तीय वर्ष में बजट का आकार बढ़ रहा लेकिन बजट खर्च करने की विभागों की गति उतनी ही सुस्त हो रही है।


हर साल उत्तराखंड का बजट का आकार बढ़ रहा लेकिन बजट खर्च करने की गति उतनी ही सुस्त नजर आ रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के के निर्धारित बजट आकार और खर्च होने वाली बजट राशि में एक बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। ये अंतर 15 हजार से 20 हजार करोड़ का है। जिसके बाद सरकार के सामने बजट आकार और खर्च में संतुलन साधने की चुनौती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक से होगी 2 करोड़ 44 लाख की वसूली,….नोटिस जारी

89230.07 करोड़ का है बजट आकार
बता दें कि धामी सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट आकार 89230.07 करोड़ रखा है। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 77407.08 करोड़ का प्रावधान किया गया था। इसमें अनुपूरक बजट को सम्मिलित नहीं किया गया है। नए बजट का आकार इससे पहले की तुलना में लगभग 11823 करोड़ रुपए यानी 15.27 प्रतिशत ज्यादा है।

यह भी पढ़ें -  CS की अध्यक्षता में हुई सचिव समिति की बैठक, E-DPR और E-Office को लेकर दिए अहम निर्देश

विभागों की कार्यप्रणाली में नहीं हुआ सुधार
जहां एक ओर सरकार हर साल बजट में वृद्धि तो कर रही है तो वहीं इसे खर्च करने की गति अब भी सुस्त है। सरकार बजट के उपयोग को लेकर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं कर पाई है। आलम ये है कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में तो बजट खर्च की प्रगति बेहद ही कम है।

यह भी पढ़ें -  सरस आजीविका मेला में सास्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अंतिम महीने में खर्च हो रहा बजट का बड़ा हिस्सा
प्रदेश में बजट स्वीकृति की गति में भी ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिल रही है। जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च में बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा खर्च किया जाता है। कुल मिलाकर प्रदेश में बड़ी धनराशि न तो स्वीकृत हो पा रही और अगर स्वीकुत होती है तो स्वीकृत राशि शत-प्रतिशत खर्च करने में विभागों को सफलता भी नहीं मिल रही है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999