नैनीताल- एम.बी.ए.के 19 वर्षीय छात्र की सवेरे दौड़ते हुए रुकी धड़कन,कोहराम

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के नैनीताल में लौंग रनिंग की प्रैक्टिस कर रहे एक 19 वर्षीय युवक की हार्ट फेल होने से मौत। साथी धावक अस्पताल लेकर आया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

नैनीताल के वन विभाग में कार्यरत नंदन सिंह देवली का 20 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र देवली आज सवेरे अपने हमउम्र मित्र विवेक के साथ मैरेथोंन(लंबी दौड़)की प्रैक्टिस करने भवाली रोड में निकला था। दोनों, आदतन सवेरे 5:30 बजे अच्छी तरह से दौड़ते हुए अपनी स्पीड को निखार रहे थे, कि अचानक कैलाखान के समीप भूपेंद्र जमीन पर जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी से बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे सम्मानित पत्रकारों एवं 8 यात्रियों के दल को सारथी फाउंडेशन समिति एवं एनयूजे (उत्तराखंड) की जिला कार्यकारिणी ने किया धूमधाम तथा विधिविधान से शंखनाद के साथ रवाना

मुंह के बल गिरने से भूपेंद्र की ठुड्डी में चोट लग गई और खून बहने लगा। हल्द्वानी में पाल कॉलेज से एम.सी.ए.का कोर्स कर रहा भूपेश जब शून्यावस्था में चला गया तो साथी धावक विवेक ने मदद मांग भूपेंद्र को तल्लीताल तक रोडवेज बस और फिर मल्लीताल स्थित बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल तक छोटी गाड़ी में लेकर पहुंचा। चिकित्सकों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  Mussoorie की सूरत बदलने की तैयारी, रोड से लेकर रोपवे तक होगा कायाकल्प

बताया गया कि आदतन लंबी दौड़ लगाने वाले भूपेंद्र को सीरियस अटैक आया, जिसे वो झेल नहीं सका और तत्काल ईलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई। सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारीयों का अस्पताल में जमावड़ा लगा है। घटना के बाद से ही सभासद पूरन सिंह बिष्ट, भरत, संजय आदि अस्पताल में मृतक के पिता नंदन को ढांढस बधाने के लिए डटे रहे। सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामे की कार्यवाही शुरू की। भूपेंद्र का एक भाई और एक बहन हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999