रंगदारी के खिलाफ कथित पत्रकार दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्राधिकरण से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी से कई सालों से पत्रकार बनकर एक कथित आरोपी दंपति 20 लाख रुपये की मांग कर रहे और ना देने पर जान से मारने की धमकी भी जी जा रही है। आईजी डा. नीलेश आनंद भरणे के आदेश के बाद पुलिस ने कथित पत्रकार दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम बिहार डहरिया धानमिल देवलचौड़ निवासी मोहन लाल आर्य ने आईजी डा. नीलेश आनंद भरणे को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा कि वह जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे और वर्ष 2021 में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। आरोप है कि एक कथित पत्रकार और उसकी पत्नी उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देकर वर्ष 2019 से विभिन्न मुद्दे उठाते हुए उसे ब्लैकमेल कर लगातार रंगदारी मांग रहे थे। आरोप है कि आरोपी सोशल मीडिया में झूठी शिकायतें पोस्ट कर रहे थे। जिससे अधिकारी की छवि धूमिल हुई है। आरोपी अधिकारी और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज करते और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। कथित आरोपी पत्रकार दंपति उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। पीड़ित अधिकारी ने शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। आईजी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर आईजी डा. नीलेश आनंद भरणे के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जांच में आरोप सही पाए जाते है तो आरोपयिों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  माँ नंदा सुनंदा के डोले के नगर भ्रमण पर उमड़ा आस्था,भक्ति व श्रद्धा का जन सैलाब

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999