यहां रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

यहां सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल, सीबीआई टीम आरोपियों के पास बरामद दस्तावेज खंगाल रही है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गढ़ी कैंट बोर्ड से दो अधिकारी और कर्मचारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों ने नक्शे के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता से मकान का नक्शा पास करने की एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें -  तुंगनाथ में यात्रियों और पुजारी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, थाने पहुंचा मामला

इसी के आधार पर सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल और कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। बुर्दकैंट बोर्ड में तैनात एलडीसी रमन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने रिश्वत की रकम कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के कहने पर शिकायतकर्ता से मांगी थी। फिलहाल, सीबीआई दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999