पंचायत चुनाव में वोटरों का गला तर करने के लिए चंडीगढ़ से मंगाई गई शराब का जखीरा मंगलोर पुलिस ने पकड़ा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और एक ऐसा ही मामला रुड़की से सामने आ रहा है यहां पर पंचायत चुनाव में वोटरों का गला तर करने के लिए सहारनपुर से मंगाया गया शराब का जखीरा झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। ट्रक में स्क्रैप के पीछे छिपा कर रखी गई करीब 14 लाख रुपए की शराब बरामद की गई है। पकड़े गए तस्करों ने कुछ नाम भी पुलिस को बताए हैं उनकी तलाश में एक टीम जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी का दो दिवसीय दिल्ली दौरा आज से , प्रवासियों से करेंगे संवाद- केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे

आपको बता दे पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिस पर थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मानकपुर बाईपास रोड से एक ट्रक में लदी 240 पेटी शराब पकड़ ली। ट्रक में सवार मनोज उर्फ मोनू निवासी ग्राम गडोली, थाना गागलहेड़ी सहारनपुर और अंकित निवासी ग्राम सलौर थाना किठौर मेरठ ने बताया कि वह सहारनपुर से शराब लेकर आए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी बने ओलंपिक का हिस्सा


पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए उन्होंने ट्रक के आधे हिस्से में स्क्रैप भरा हुआ था। इस स्क्रैप का बाकायदा बिल भी उनके पास से मिला है। ताकि चेकिंग के दौरान दिखाई जा सके। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में उन्हें प्रवेश नामक व्यक्ति मिलना था वहीं उन्हें बताता कि शराब कहां छोड़नी है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि प्रवेश समेत तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में एक टीम लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें -  सन्न कर देने वाला मामला, 14 महीने के बच्चे को पीठ पर बांधकर मां ने की आत्महत्या

झबरेड़ा में शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक मनोज रावत, उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक हाकम सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल नूर हसन, रणवीर, मोहित, जितेंद्र, सुंदर और प्रमोद शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999