Char Dham Yatra : 50 दिनों में 30 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन, सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में आए श्रद्धालु

खबर शेयर करें -



चारधाम यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अभी यात्रा को शुरू हुए 50 दिन का समय हुआ है और चारों धामों में दर्शन करने वालों का आंकड़ा 30 लाख पहुंच गया है।


चारधाम यात्रा में इस साल अब तक 30 लाख श्रद्धालु दर्शन कर सके हैं। यात्रा शुरू होने के 50 दिनों के अंदर ही लगभग 30 लाख श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। बता दें कि इस साल यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी। जबकि पिछले साल चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें -  बिजनेस वुमेन ने टीवी एंकर को दिया शादी का ऑफर, इंकार करने पर किया किडनैप, जानें मामला

पिछले साल 30 जून तक 68 दिनों में 30 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए थे। जबकि इस बार 50 दिनों में ही दर्शन करने वालों का आंकड़ा 30 लाख पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में आए श्रद्धालु
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। 10 मई से शुरू हुई यात्रा को 50 दिन का समय पूरा हो गया है। ऐसे में अब तक केदारनाथ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। बता दें कि यात्रा के पहले दिन ही केदारनाथ में 20 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999