कारगिल शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को दी सौगात

खबर शेयर करें -

खटीमा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को याद करते हुए तीन महत्वपूर्ण घोषणा की। 

धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वितीय विश्व युध्द के साथ ही अब तक अलग अलग समय में शहीदो के परिजनों को अब 8000 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये देने के साथ ही सैनिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु हल्द्वानी में छात्रावास एवं एसएसबी और सीडीएस परीक्षा उतीर्ण करने वाले सैन्य परिवार के बच्चों को कोचिंग हेतु 50 हजार रुपया मदद के तौर पर देगी।

यह भी पढ़ें -  विधायक का एडिट वीडियो वायरल, भाजयुमो के जिला मंत्री ने दी तहरीर

 इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सैन्य परिवारों ने अपनों को और शहिद सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दीए, ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके परिवार का ख्याल रखें। उन्होंने यह भी कहा कि कुमाऊँ गढ़वाल मण्डल में सरकार वीर नारियों, गैलेंट्री विजेताओं के सम्मान में बड़े समारोह भी आयोजित करेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999