न्यायालय नैनीताल में 12 जून से लेकर 18 जून तक तक आयोजित स्वच्छता अभियान सप्ताह

खबर शेयर करें -

नैनीताल – नैनीताल सरोवर नगरी में मा.उच्च न्यायालय, उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के दृष्टिगत जिला न्यायालय नैनीताल में 12 जून से लेकर 18 जून तक तक आयोजित स्वच्छता अभियान सप्ताह को लेकर बुधवार को जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया मा. उच्च न्यायालय के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है उसी क्रम में हमने बीते 12 जून से जिला न्यायालय में सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहां अब हमें प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना चाहिए और फ्लेक्सी बैनर की जगह कपड़े के बैनर का प्रयोग करना चाहिए जैसे पूर्व वर्षो में किया जाता था उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त शहर में अलग-अलग जगहों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर सभी विभागों से वार्ता की जा रही है इसके अतिरिक्त इस पखवाड़े में एनसीसी के कैडेट्स भी सफाई अभियान में अपना योगदान दे रहे है साथ ही रैली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और पूरे जिले में जागरूकता वैन द्वारा भी स्वच्छता को लेकर प्रचार किया जा रहा है और पंपलेट के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया स्वच्छता पखवाड़े को लेकर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता भी हमारे द्वारा की जा चुकी है जिसके परिणाम आते ही प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को हमारे द्वारा 18 जून को पुरस्कृत किया जाएगा उन्होंने 18 जून को स्वच्छता पखवाड़े में जुड़ने की लोगों से अपील की है।

जिला सूचना कार्यालय नैनीताल।
05942-235605।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  breking-पूर्व उप मुख्यमंत्री को इतने माह बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999