CM Dhami Birthday : युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सीएम धामी का जन्मदिन, भंडारे का भी हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिवस युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में तमाम युवा भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए और सीएम धामी की दीर्घायु की कामना करते हुए केक काटा।


रूद्रपुर में सीएम धामी का जन्मदिन युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया है। इस अवसर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने लंगर ग्रहण किया। भाजपा नेता चुघ ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है और सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार सभी वर्गों की हितैषी है और सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के नए आयाम लिख रही है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार के नारसन बार्डर पर देर शाम सड़क पर पड़ा मिला अधेड़ का शव, पुलिस जुटी जांच में


सीएम का मनाया जन्मदिन
सीएम धामी ने राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया
भाजपा नेता चुघ ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार आपस में मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी विकास की सोच रखते हैं और युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। चुघ ने कहा कि भाजपा की एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और युवा मोर्चा में रहते हुए युवाओं को पार्टी से जोड़ा उसके पश्चात खटीमा के विधायक बने अपनी कुशल और बेहतरीन कार्यशैली के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए गौलापार हेलीपैड से हेली सेवा होगी शुरू


भंडारे का किया गया आयोजन
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। देश-विदेश के मानचित्र पर उत्तराखंड का नाम अंकित किया। उन्होंने कहा कि सीएम धामी सदैव राज्य के लोगों और पार्टी के हित में कार्य करते हैं और उनके नेतृत्व में युवा लगातार पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि आने वाला कल भी भाजपा का ही होगा। उन्होंने सीएम धामी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999