सीएम ने दिए सभी अधिकारियों को CM डैशबोर्ड से जुड़ने के निर्देश, बोले 15 दिन में पोर्टल में अपडेट हो डाटा

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में सी.एम. डैशबोर्ड ‘दर्पण 2.0’ की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड से जोड़ा जाए। इसके साथ ही सभी विभागों की गतिमान परियोजनाओं का डाटा भी अपलोड करवाया जाए। उन्होंने 15 दिन में सभी विभागों को परियोजनाओं का अपडेट पोर्टल में करने केे निर्देश दिए। सीएम ने कहा हर महीने की 7 तारीख तक विभागों को पिछले महीने का डाटा अपलोड करना होगा।


सीएम ने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन 1905 के साथ ही वे सीएम डैशबोर्ड की भी हर महीने समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सचिवों को निर्देश दिए कि सभी सचिव अपने विभाग की प्रत्येक महीने सीएम डैशबोर्ड संबंधी बैठक करें। सीएम ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड का मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं का समाधान करना है। इस डैशबोर्ड के माध्यम से विभाग जनसमस्याओं को चिन्हित कर उनका समाधान निकालें।

यह भी पढ़ें -  डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की 11 टीमें लगी

फ्लैगशिप स्कीम को डैशबोर्ड में दर्शाने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने निर्देश दिए कि गरीबों, युवाओं और अन्नदाताओं के कल्याण और नारी सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं। संबंधित विभागों द्वारा इन क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का परिणाम धरातल पर दिखे। सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम को डैशबोर्ड में अनिवार्य रूप से दर्शाया जाए।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गा पाल ने भाजपा पर सादा निशाना कहा भाजपा के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं कानून व्यवस्था चौपट

DM डैशबोर्ड को भी धरातल पर लाने के लिए किया निर्देशित
सीएम धामी ने निर्देश दिए कि पीएम गतिशक्ति उत्तराखण्ड पोर्टल में 5 करोड़ रूपए से अधिक धनराशि की सभी परियोजनाओं को दर्शाया जाए। सीएम ने कहा कि सी.एम डैशबोर्ड के साथ ही डी.एम डैशबोर्ड को भी धरातल पर लाया जाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं।

यह भी पढ़ें -  टोल प्लाजा के सामने दो डंपरों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर किया जाए फोकस
सीएम ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ हमें विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ना होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और तकनीकी शिक्षा में प्लेसमेंट सेल के साथ ही विद्यार्थियों के लिए गाइडेंस और काउंसलिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इस तरह की कारगर व्यवस्था बनाई जाए कि उच्च शिक्षा के दौरान कितने अभ्यर्थियों ने प्लेसमेंट के लिए आवेदन किया और कितनों को नौकरी मिली। युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999