जन प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के संबंध में जारी की जाए SOP, सीएम ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

मुलाकात 2

शुक्रवार को धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक विनोद चमोली ने सीएम धामी से जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में बातचीत की। जिसके बाद सीएम धामी ने मुख्य सचिव को जन प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस की टीम ने हल्द्वानी के इस वरिष्ठ अधिकारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार………………….

जन प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के संबंध में जारी की जाए SOP

शुक्रवार को धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। विधायक चमोली ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुकूल आमंत्रित करने, उनके प्रतिभाग करने के साथ ही बैठने के क्रम की व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।

यह भी पढ़ें -  दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी और सीएम धामी ने यहां किया योगाभ्यास

सीएम ने मुख्य सचिव को दिए SOP जारी करने के निर्देश

विधायक विनोद चमोली के आग्रह पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999