हल्द्वानी में मुख्यमंत्री खट्टर भाजपा के लिए मांगेंगे वोट

Ad
खबर शेयर करें -

बीते दिन राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस के लिए प्रचार करने देहरादून पहुंचे थे। इसी कड़ी में अब भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को उतारना शुरू कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हल्द्वानी आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  विनीत तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा ने आज तहसील श्री पूर्णागिरी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

सीएम खट्टर हल्द्वानी स्थित भाजपा कार्यालय के निकट बैंक्वेट हाल में दोपहर 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां आकर हल्द्वानी की जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत कराएंगे। इस बारे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया कि तीन फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामनगर आने वाले हैं। यहां पर उनकी जनसभा होगी। इसके अलावा वर्चुअल सभाएं भी जारी रहेंगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लालकुआं भी जा सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999