कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर का औचक निरीक्षण किया

खबर शेयर करें -

बाजपुर 21 मई,2021-जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कोविड केयर सेन्टर, सैम्पलिंग केन्द्र, ऐक्स-रे रूम, अल्ट्रासाउण्ड, वैक्सीनेशन केन्द्र, दन्त शल्य कक्ष, प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, जन-औषधि केन्द्र आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 पंकज माथुर को चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर सुविधा मिलें, अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने परिसर में आने वाले मरीजों के लिए पानी, दवाईयां, शौचालय, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए अधीशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी अनिल गुप्ता को निर्देश दिये है कि कोविड केयर सेन्टर में आॅक्सीजन पाईप लाईन का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें। उन्होने ऐक्स-रे व अल्ट्रासाउण्ड मशीनों के सम्बन्ध सम्बन्धित चिकित्साधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशित किया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि अस्पताल में आंखों के उपचार हेतु जिन उपकरणों की आवश्यकता है उनका प्रस्ताव आज ही उपलब्ध करायें ताकि तत्काल बजट जारी किया जा सके। उन्होने दवाई वितरण केन्द्र पर सभी दवाईयों का निरीक्षण किया व सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी दशा में समाप्ति तिथि (ऐक्सपाईरी डेट) के उपरान्त दवाई न दी जाये। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पर असंतोष जताते हुए उन्होने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि जन औषधी केन्द्र का निरीक्षण करे कि यदि मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाईयां उपलब्ध नही करा रहें है तो उनका अनुबन्ध निरस्त कर अन्य को दिया जाये। जिलाधिकारी ने सीमएओ को जन औषधी केन्द्र की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सामुदायिक केन्द्रों पर डाॅक्टरों की उपस्थिति की जानकारी हेतु प्रचार-प्रसार करें ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो द्वारा बताया गया कि आई सर्जन हेतृ प्रर्याप्त उपकरण न होने के कारण मरीजों को बेहतर सुविधा नही मिल पा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सीएमओ निर्देश दिए है कि अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर अवगत करायें। इस दौरान वहां उपस्थित सफाई कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी महोदया को अपने मानदेय बढा़ने की बात कही जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित अधीक्षक को निर्देश दिऐ है कि सफाई कर्मचारियों के मानदेय में रू0 2000/- बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित ममता देवी स्व0 मनोज कुमार निवासी आलमपुर, बाजपुर ने पेंशन न लगने की बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग से सम्पर्क करते हुए सम्बन्धित की समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होने वहां उपस्थित मरीजों व तीमारदारों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे मे पुछते हुऐ स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होने बताया कि जिला अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड वार्ड की व्यवस्था की गई ताकि बच्चों को बेहतर उपचार दिया जा सके। उन्होने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी सभी गाईड लाईनों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर चलने की आशंका

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, सीओ वन्दना वर्मा, डाॅ0 आकांक्षा चैहान, डाॅ0 नवीन, कृष्णा अवतार, के साथ सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999