स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के साथ दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

खबर शेयर करें -

पंतनगर। गृह विज्ञान महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती अवसर पर मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग आईडीपी- राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के सौजन्य से दिनांक 5-10 अप्रैल 2021 तक “ स्व-स्वास्थ्य की यात्रा: स्व-समृद्धिकरण” विषय पर राष्ट्रीय आभासी (वर्चुअल ) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन सामान्य को स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों के विषय में जागरूक करना था l
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉ. एस. के. कश्यप अधिष्ठाता कृषि विश्वविद्यालय स्वास्थ्य की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन पर महाविद्यालय को बधाई दीl कार्यक्रम संयोजक डॉ अलका गोयल अधिष्ठात्री के विज्ञान महाविद्यालय के निर्देशन में डॉ ऋतु सिंह, कार्यक्रम समन्वयक ने कार्यक्रम का आरंभ कियाl
कार्यक्रम के शुभारंभ पर डॉ सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को छह दिवसीय कार्यक्रम का विवरण देते हुए उन्हें नियमित रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम से लाभान्वित होने का आह्वान कियाl
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रथम दिवस पर प्रख्यात वैज्ञानिक एवं शिक्षक गण- डॉ सीमा पूनिया, उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा मणिपाल विश्वविद्यालय ने शारीरिक स्वास्थ्य की महत्ता बताते हुए शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उपाय बताएं l द्वितीय दिवस पर डॉ निशा खन्ना, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षीका, पंचशील एनक्लेव दिल्ली ने मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया और साथ ही साथ तनाव व्यग्रता एवं अवसाद को स्वत: ही दूर करने की विश्रांति क्रियाओं का प्रशिक्षण भी दियाl
कार्यक्रम के तीसरे दिन डॉ एस पी सिंह, प्रोफेसर वित्त विभाग रिलायंस विश्वविद्यालय बेंगलुरु, ने प्रशिक्षणार्थियों को निवेश बचत विषय पर जानकारी देकर मुद्रा के सदुपयोग के गुर सिखाएl कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर डॉ के मयूरी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रख्यात वैज्ञानिक मानव विकास एवं परिवारिक अध्ययन विभाग
में मनोसामाजिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक स्वास्थ्य संवर्धन करने की विधियों पर प्रकाश डाला l
कार्यक्रम के पांचवें दिन
डॉ नीरा धार, विभागाध्यक्ष शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान दिल्ली ने अध्यात्म द्वारा संवेदनात्मक स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की l

डॉ पुष्पा खादी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं प्रख्यात वैज्ञानिक, मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग धारवाड़ ने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य विषय पर चर्चा करते हुए घर एवं कार्यस्थल के बीच में सामंजस्य बिठाने के गुण सिखाए l

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में यात्रा रोकी गई, भारी बारिश और बर्फबारी

कार्यक्रम के आयोजक संयोजक समिति के सदस्य डॉ. मनीषा गहलोत, विभागाध्यक्ष, डॉ. रागिनी मिश्रा सहायक प्राध्यापिका, निहारिका बिष्ट, मनीषा मेहरा एस.आर.एफ., मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन विभाग कार्यक्रम के सफल संयोजन एवं संचालन में सतत सहयोग दिया l

Advertisement