कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मेयर से मुलाकात, कारगी कूड़ा यार्ड हटाने की रखी मांग

खबर शेयर करें -

jyoti rautela meet mayor saurabh thapliyal

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। इस दौरान रौतेला ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की।

कांग्रेस नेता ने की मेयर से मुलाकात

देहरादून मेयर को सौंपे ज्ञापन में ज्योति रौतेला ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड से आसपास के निवासी, विशेषकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन अत्यंत पीड़ित हैं। यह यार्ड न केवल क्षेत्र में पर्यावरणीय संकट उत्पन्न कर रहा है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है।

यह भी पढ़ें -  खुद ही की रजिस्ट्री-दाखिल खारिज और अब खुद ही तोड़ने को पोत रहे लाल निशान

कारगी कूड़ा यार्ड से उत्पन्न समस्याओं की ओर महापौर का ध्यान आकर्षित करते हुए रौतला ने कहा कि कूड़ा यार्ड से उठने वाली तेज बदबू के कारण सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं, जिससे अस्थमा, एलर्जी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। रौतला ने कहा कि गंदगी और कूड़े के ढेर के कारण मच्छर, मक्खी, चूहे, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

कूड़े का रिसाव जल स्रोतों को कर रहा प्रदूषित : कांग्रेस

बरसात के मौसम में कूड़े का रिसाव आसपास के जल स्रोतों को भी प्रदूषित कर रहा है जिसका गंदा पानी सड़कों पर बहकर सड़क और विद्यालय के आसपास जमा हो जाता है जिसके चलते त्वचा रोग और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कूड़े से आने वाली बदबू से स्थानीय विद्यालय में बढ़ने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पढ़ाई का वातावरण प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  पेटीएम पर RBI का बड़ा एक्शन – अब वॉलेट से लेकर Fastag तक इन सर्विसेस पर रोक

कारगी कूड़ा यार्ड हटाने की रखी मांग

रौतला ने यह भी कहा कि पूर्व में स्थानीय जनता के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी इसके स्थानांतरण का कई बार विरोध किया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रौतला ने मेयर से मांग की कि कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड को तत्काल गैर आवासीय, पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।

यह भी पढ़ें -  अभिनेता Anil Kapoor पहुंचे ऋषिकेश, भाई बोनी कपूर के साथ की गंगा आरती

रौतला ने मांग की कि जब तक कूड़ा यार्ड अन्यत्र स्थानांतरित नहीं हो जाता, तब तक यार्ड में दुर्गंध नियंत्रण, नियमित छिड़काव और सफाई सुनिश्चित की जाए और स्थानीय जनता, विशेषकर महिलाओं की सहभागिता से कूड़ा डंपिंग जोन के लिए नए स्थान का चयन किया जाए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999