हर घर जल योजना पर कांग्रेस को नहीं हो रहा यकीन, BJP का हरदा पर पलटवार

Ad
खबर शेयर करें -

suresh joshi

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जल जीवन मिशन पर लगाए आरोपों पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा है कि कांग्रेस को घर-घर में नल से जल पहुंचना हजम नहीं हो रहा है। हैरानी है कि जो लंबे शासन के बाद भी, घर छोड़िए, गांव में भी जल उपलब्ध नहीं करा पाए।

भाजपा ने किया पलटवार

प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने हरीश रावत की सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, उनके द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद और अनर्गल हैं। वहीं निशाना साधा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब उत्तराखंड में सिर्फ एक लाख 30 हजार घरों में पानी के नल मौजूद थे। इतना ही नहीं, कुल 39 हजार ग्रामीण बस्तियों में से सिर्फ 13 हजार बस्तियों में ही पानी पहुंच पाया था। इन बस्तियों में भी लोगों को घर से बाहर निकल पानी लेने आना पड़ता था। घरों में शौचालय तक नहीं थे, जिसकी तकलीफ विशेषकर हमारी मातृ शक्ति को उठानी पड़ती थी।

यह भी पढ़ें -  गौ तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के पास से 115 किलो गौमांस बरामद

14 हजार से अधिक घरों को नल से जोड़ा

जोशी ने कहा भाजपा सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, हर घर नल से जल का संकल्प लिया। आज 14 लाख 14 हजार 567 घरों को सीधे नल से जोड़ दिया गया है और बहुत जल्द शत प्रतिशत घरों को नल से जोड़ दिया जाएगा। अब सिर्फ 34267 घरों को ही नल से जोड़ा जाना शेष है। ये सब कांग्रेस शासन में ये सिर्फ एक सपना था, जिसे भाजपा सरकार ने साकार कर दिखाया है। डबल इंजन की सरकार में आज जल के अलावा उत्तराखंड के हर घर में शौचालय है, हर घर को बिजली से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग दूध और दूध से बने उत्पादों के आज से बढ़ गए पैसे, देखें लिस्ट

70 सालों में नहीं हुआ था विकास

जोशी ने कटाक्ष किया है कि कांग्रेस राज में 70 साल में भी गांवों में बिजली, पानी, शौचालय तक नहीं थे। उनकी सरकारों की प्राथमिकता में आम आदमी की यह समस्या कभी भी नहीं रही। जिन आधारभूत सुविधाओं के सपने कांग्रेस दिखाती थी उन्हें आज भाजपा सरकार ने पूरा कर दिखाया है। यही वजह है कि जनसुविधाओं के ये स्वर्णिम आंकड़े उन्हें हजम नहीं हो रहे हैं। रात दिन वे इसी प्रयास में रहते हैं कि कैसे भी इन उपलब्धियों को कमतर दिखाया जाए। राज्य की जनता, अपने आसपास हो रहे अभूतपूर्व बदलावों का अनुभव कर रही है। यही वजह है कि वह नकारात्मक राजनीति के झांसे में नहीं आते हुए, लगातार भाजपा पर अपना विश्वास जताती है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999