राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को सरकार का तोहफा, पढ़े खबर

Ad
खबर शेयर करें -

REKHA ARYA

उत्तराखंड की धामी सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार ने खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने की घोषणा की थी. शुकवार को सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.

पदक विजेताओं की नकद पुरस्कार धनराशि हुई दोगुना

मौजूदा प्रावधान में राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक लाने परखिलाड़ियों को 6 लाख, रजत पदक लाने पर 4 लाख और कांस्य पदक लाने पर 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती थी. जिसे धामी सरकार ने अब बढ़ाकर स्वर्ण पदक लाने पर 12 लाख, रजत पदक लाने पर 8 लाख, कांस्य पदक लाने पर 6 लाख रुपये की पुरस्कार राशि कर दी है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे खिलाड़ी

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शासना देश पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं. प्रोत्साहन धनराशि को बढ़ा कर खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों समेत ओलंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे

यह भी पढ़ें -  माही सैनी-मिस कुमाऊँ व ममता बिष्ट-मिसेज कुमाऊँ, दिव्यांशी गुसाईं-वॉइस ऑफ उत्तराखंड, आलिया चौहान-लिटिल चैम्प, निधि मिश्रा-सुपर मॉम, इशिका माहेश्वरी-सुपर लिटिल मॉडल बने।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999