कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी श्याम लाल का निधन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस नेता श्यामलाल भदोला का निधन

खबर शेयर करें -

देहरादून:-कांग्रेस नेता व राज्य आंदोलनकारी श्याम लाल का निधन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस नेता श्यामलाल भदोला का निधन हो गया है। वे 72 वर्ष के थे । गढ़वाल जनपद के नैनीडांडा विकास खंड के जगदे गांव के रहने वाले श्यामलाल भगोला सरकारी सेवा में रहे थे परंतु उन्होंने राज्य आंदोलन में कभी अपनी नौकरी की परवाह नहीं की और सदैव उत्तराखंड आंदोलन में बढ़-चढ़कर लगे रहे।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय श्यामलाल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे उन्होंने राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया था सरकारी कर्मचारी होते हुए भी लंबे समय तक हड़ताल में शामिल रहे उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय नैनीडांडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर नरेंद्र गौनियाल आनंद रावत सतपाल बिष्ट आनंद सिंह
ईश्वर सिंह रावत जितेंद्र गौड़ और मनमोहन शाह समेत तमाम आंदोलनकारियों ने स्वर्गीय श्यामलाल को राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेता बताते हुए उनके निधन को एक बड़ी क्षति बताया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिं धामी ने काशीपुर पहुॅचकर करोड़ो की योजनाओं का किया लोकार्पण


चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण भट्ट महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री नेगी संयोजक पूर्व राज्य मंत्री मनीष नागपाल सरिता नेगी गोविंद उपाध्याय नवीन नैथानी आदि नेताओं ने भी स्वर्गीय श्यामलाल के उत्तराखंड आंदोलन में योगदान को याद करते हुए कहा है कि वह उत्तराखंड आंदोलन के अग्रणी संगठन करता में थे और उन्होंने गढ़वाल के विभिन्न विकास खंडों में राज्य आंदोलन को आगे बढ़ाने में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

यह भी पढ़ें -  यहां तीन शिक्षकों पर कार्यवाही, तीनो सस्पेंड

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999