
कोरोना जांच घोटाले की हो जांच।कालाढूंगी। हरिद्वार कुम्भ मेले में कोरोना जांच घोटाले की जांच की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर भाजपा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती व नगर अध्यक्ष वकील अहमद के नेतृत्व में मुख्य बस स्टैंड पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सामंत, नदीम अहमद, आसिफ रजा, जलील अहमद, कादिर हुसैन, मो, जुनैद आदि मौजूद रहे।