हल्द्वानी। नंबर 80 23 385 एम एक्स सिपाही प्रेम बल्लभ निवासी नाथूपुर चौवाल पोस्ट ऑफिस मोटहल्दु जिला नैनीताल 6 मार्च 1974 को बंगाल इंजीनियर रुड़की में भर्ती हुए तथा 18 साल 5 महीना 26 दिन नौकरी करके 31 अगस्त 92 को सेवानिवृत्त हुए उसके बाद 30 जनवरी 1997 को दोबारा डीएससी में भर्ती हुए तथा 30 अप्रैल 2011 को सेवा मुक्त हो गए 2- 18 सितंबर 1995 को उनकी पत्नी श्रीमती लक्षीमा देवी की मृत्यु हो गई तथा 17 अप्रैल 2004 को उन्होंने दीपा देवी के साथ अपने माता-पिता की राय से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली पूर्व सैनिक के बाद पारिवारिक पेंशन पाने हेतु पत्नी का नाम पेंशन पेमेंट आदेश में दर्ज होना नियमों के आधार पर जरूरी है ।
इसलिए सिपाही प्रेम बल्लभ जो कि समाजसेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी द्वारा 29 अगस्त 2017 से 18 अप्रैल 2021 तक काफी पत्र व्यवहार बीईजी रुड़की अगले कार्यालय तथा बीएससी अभिलेख कार्यालय कन्नूर एवं सीडीए पेंशन इलाहाबाद को लगभग 4 वर्षों से पत्राचार किए कई बार आरटीआई के माध्यम से भी प्रार्थना की गई लगभग 4 वर्ष बीतने के बाद अभिलेख कार्यालय रुड़की द्वारा श्रीमती दीपा खोलिया द्वितीय पत्नी पूर्व सिपाही प्रेम बल्लभ का नाम उनके पेंशन आदेश संख्या 156199200545 जो कि सीडीए इलाहाबाद द्वारा 9 नवंबर 2020 को जारी किया गया मिल चुका है अब श्रीमती दीपा खोलिया को पारिवारिक फैमिली पेंशन का हक मिला तथा उनका ईसीएचएस कार्ड भी जारी हो जाएगा समाजसेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गोरूरानी द्वारा किए गए निस्वार्थ सामाजिक कार्य पर पूर्व सिपाही प्रेम बल्लभ ने उन्हें धन्यवाद किया समाजसेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने बताया कि इसी तरह समाज सेवा निस्वार्थ भाव से आगे भी करते रहने के लिए वह सदैव प्रयास करते रहेंगे