हल्द्वानी-दिल्ली वॉल्वो बस का हुआ एक्सीडेंट, चालक समेत 12 लोग हुए घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो की वाहन संख्या (वॉल्वो बस) uko4 pa 1520 रात 11 बजे हल्द्वानी से 34 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई। तड़के सुबह लगातार बारिश हो रही थी। बस सवेरे 4 बजे गाजियाबाद के नजदीक पहुँची थी, लगातार हो रही बारिश और वाहन के आगे अचानक कुत्ते के आने से बस अन्यंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई ।


बस चालक सुहैल सीट समेत बस से बाहर आ गया। बताया जा रहा है कि चालक को गंभीर चोट आई है।इसके अलावा परिचालक और 10 अन्य यात्री भी चोटिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां सीएम धामी ने रुक कर लिया भुट्टे का आनंद


घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस और नेशनल हाइवे की टीम मौके पर पहुँची और घायलों और सभी यात्रियों को अन्य बस से रवाना किया। काठगोदाम डिपो इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि परिचालक और चालक का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा कि सभी खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने एमबीपीजी कालेज में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का सुभारम्भ किया


इधर कर्मचारियों संगठनो ने निगम प्रबंधन पर निशाना साधते हुऐ कहा वाल्वो बसो में चालको से बिना आराम दिये लगातार ड्यूटी कराई जा रही है जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे है और निगम प्रबंधन आँखे मुदकर सो रहा है

Advertisement