अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन युवकों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।साथ ही तीनों पर एक-एक लाख अर्थदंड भी लगाया है।सहशासकीय अधिवक्ता गिरिजा शंकर पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अक्तूबर 2018 की है। छोटी मुखानी स्थित जज फार्म निवासी अमित रावत ने साथ पढ़ने वाली छात्रा को कोचिंग के बारे में चर्चा करने अपने घर बुलाया था छात्रा से अन्य लड़कियों को भी बुलाए जाने की बात कही गई थी। इस बीच छात्रा अमित रावत के घर पहुची तो अन्य छात्रा वहां पर मौजूद नहीं थी इस दौरान अमित ने कहा कि अन्य छात्राएं आ रही है जिसके बाद उसने उसको पीने को कोल्ड ड्रिंक दिया जिसके बाद छात्रा कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बेहोश हो गई। जिसके बाद अमित अपने दो दोस्तों, हीरानगर स्थित जेल कैंपस निवासी मंगलम शर्मा और देवलचौड़ निवासी शिवांश चौहान जो पहले से ही वहां पर मौजूद थे, के साथ मिल कर सामूहिक रूप से छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान तीनों ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बना ली और वायरल करने की धमकी देते रहे। अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में अलग सजा सुनाई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पहाड़ के हेली सेवा को झटका देहरादून से हल्द्वानी, पिथौरागढ़ पवनहंस हेली सेवा बंद–जाने कारण

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999