वर्क फ्रॉम होम के बहाने साइबर ठगों ने महिला से की नौ लाख रुपए से अधिक की ठगी

खबर शेयर करें -


श्रीनगर। वर्क फ्रॉम होम के बहाने साइबर ठगों ने एक महिला से नौ लाख रुपए से अधिक की ठगी की। साइबर ठगों ने महिला से कई बार में अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराए। ठगी का पता होने पर महिला ने पुलिस में शिकायत की।

जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र की एक महिला को उसके मोबाइल पर घर बैठे टेलीग्राम के माध्यम से पैसे कमाने का मैसेज आया। महिला ने आरंभ में 1000-1500 रुपये कमाए। साइबर ठगों ने महिला से उसके कमाए गए पैसों को निकालने के लिए खाता एक्टीवेट करने को कहा। इसके लिए महिला से 50 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराने को कहा। यह रकम बैंक ड्राफ्ट से जमा करने के बावजूद महिला का डिजिटल खाता सक्रिय नहीं हो पाया। इसके बाद महिला ने कुछ और धनराशि टेलीग्राम से प्राप्त खाते में डाली। जमा पैसे को वापस लेने के चक्कर में महिला ने साइबर ठगों द्वारा दिए गए अलग-अलग खातों में कई बार पैसे जमा कराए। कुल नौ लाख रुपये जमा करने के बाद महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है।

यह भी पढ़ें -  PNB के ATM में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

महिला ने साइबर सेल व कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल यूनिट प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि महिला से नौ लाख 38 हजार 800 रुपये की साइबर ठगी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999