Cyclone Dana मचा सकता है पश्चिम बंगाल में तबाही, सरकार ने बंद किए स्कूल, जारी की चेतावनी  

Ad
खबर शेयर करें -
Cyclone Dana can wreak havoc in West Bengal, government closes schools

पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात दाना के खतरे को देखते हुए कुछ जिलो में 23 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक, साइकलोन दाना को देखते हुए दक्षिण 24 परगना, नॉर्थ 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता में स्कूलों को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट इस दिन होंगे बंद, शीतकाल में भगवान यहां देंगे दर्शन

संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे इन दो राज्यों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को बंगल और ओडिशा के तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे के करीब हो सकती है।

24 और 25 अक्टूबर को चलेंगी तेज हवाएं

आईएमडी के मुताबिक 24 तारीख को यह चक्रवात और भी विकराल रुप धारण कर लेगा। आईएमडी के मुताबिक 24 और 25 अक्टूबर को हवाओं की रफ्तार 100 से 120 किमी प्रति घंटा की हो जाएगी। साथ ही तेज बारिश भी तटीय इलाकों में देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों के मछुआरों को इस हफ्ते समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें -  दसवीं की टॉपर छात्रा का अपहरण कर मौलाना को बुलाकर जबरदस्ती रचाई शादी

ओडिशा के लिए खतरनाक हो सकता है Cyclone Dana

माना जा रहा है कि चक्रवाता दाना ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंह में ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा के सभी 14 प्रभावित जिलों में स्कूल-कॉलेजों को 23 से 25 अक्टूबर के लिए बंद रखने का आदेश दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999